how to watch birds of pench ?

How to watch Birds of Pench ?

Turiya gate of Pench National Park

Birds of Pench ( पेंच के पक्षी )

Birds of pench लेख के अंतर्गत हम जानेंगे पेंच टाइगर रिजर्व में पाए जाने वाले पक्षियों को हम किस प्रकार से देख सकते हैं | यहां पर कैसे पहुंचा जा सकता है और कौन से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर हमें पक्षी आसानी के साथ मिलेंगे |
पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve ), पेंच नेशनल पार्क ( Pench National Park ) , पेंच अभ्यारण ( Pench Santuary ) और बफर जोन (buffer zone ) को मिलाकर कुल 1168 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ हैl पेंच के जंगलों में विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है लगभग 325 से ज्यादा पक्षी प्रजाति पेंच टाइगर रिजर्व में पाई जाती है |

Getting to Pench ( पेंच कैसे पहुंचे? )

पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा नागपुर है जो पेज टाइगर रिजर्व से लगभग 100 किलोमीटर दूर है | वहीं पर टाइगर रिजर्व का मुख्यालय सिवनी 60 किलोमीटर दूर है| जबलपुर से पेंच टाइगर रिजर्व की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है , इन स्थानों से पेंच टाइगर रिजर्व तक स्वयं के वाहन से या बस से पहुंचा जा सकता है , ज्यादा बेहतर होगा यदि स्वयं के वाहन से पहुंचा जाए|

Best season for Birds ( पक्षियों को देखने के लिए सही मौसम )

पेंच टाइगर रिजर्व में पक्षियों को देखने के लिए सबसे अच्छे महीने अक्टूबर से मार्च के होते हैं इस दौरान शीत ऋतु में आने वाले पक्षियों को आसानी के साथ यहां देखा जा सकता है| यहां पर गर्मियों में आने वाले तथा वर्षा ऋतु में आने वाले पक्षियों को भी आसानी के साथ देखा जा सकता है | स्थानीय पक्षियों को वर्ष भर यहां पर देखा जा सकता है|

Green Bee Eater

Best time for Birds ( पक्षियों को देखने का सही समय )

  • Early morning and late evening

Best location for Birds ( पक्षियों को देखने का सही स्थान )

  • पक्षियों को देखने के लिए सामान्य परिवहन सफारी ( Normal vehicle safaris ) एक अच्छे मौके प्रदान करती है | इसके लिए गाइड को गाड़ी धीमे चलाने के लिए भी कहा जा सकता है|
  • पेंच नदी , पेंच नदी का किनारा (submergence area ), पार्क के अंदर उपस्थित जलाशय ( waterbodies ) और पार्क के बाहर बफर जोन में स्थित जलाशय भी एक अच्छे स्थान हो सकते हैं |
  • पेंच में उपस्थित सभी nature trails / treks
  • नदी और झरनों का किनारा ( River and Stream edge )
  • Forest edges और forest trails
  • पार्क के बाहर स्थित रिसोर्ट के आसपास के कृषि क्षेत्र और गार्डन पक्षियों को देखने के अच्छे स्थान हो सकते हैं |

Conclusion –

पेंच टाइगर रिजर्व के अंदर तथा बाहर पाए जाने वाले पक्षियों को देखने के लिए हमारे पास निम्न सामग्रियों का होना जरूरी है-
पेंच आफ बर्ड्स ब्राउजर
दूरबीन
कैमरा
एक नोटबुक

उम्मीद करूंगा यह लेख आपको पसंद आएगा यदि आपको यह लेख पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूले |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *